Search News

काकोरी काण्ड में शहीद हुए क्रान्तिकारियों के परिजनों का हुआ सम्मान

शहीद क्रान्तिकारी शताब्दी आयोजन समिति
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

शहीद क्रान्तिकारी शताब्दी आयोजन समिति,लखनऊ की ओर से गुरूवार को एलडीए कालोनी कानपुर रोड स्थित सीएमएस आडिटोरियम में काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित नाटक 'सरफरोसी की तमन्ना' का मंचन किया गया। इस अवसर पर काकोरी काण्ड में शहीद हुए क्रान्तिकारियों के परिजनों को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेेत्र प्रचारक अनिल के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कहा कि जिस देश के लोग अपने क्रान्तिकारियों के योगदान को भूल जाते हैं उस देश का भविष्य कभी उज्जवल हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि देशभक्ति की मशाल निरंतर जलनी चाहिए और क्रान्तिकारियों के योगदान को स्मरण में रखते हुए हमारे मन में देशभक्ति का भाव निरंतन आना चाहिए। क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि क्रान्तिकारियों के भाव से दुनिया का सिरमौर बन सकता है भारत। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों को उत्तर प्रदेश सरकार नमन करती है। शहीदों की वजह से ही आज भारत का झण्डा दुनिया में लहरा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रान्तिकारियों ने पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा में लगाकर भारत माता को बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा आजादी के लड़ाई में जिन वीर सपूतों ने बलिदान दिया उन्हें हमें भूलना नहीं चाहिए।

इस अवसर पर इस अवसर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के पौत्र बिजेन्द्र सिंह तोमर,शहीद रोशन सिंह के पौत्र ठाकुर महेन्द्र सिंह,शहीद अशफाक उल्ला खाँ के पौत्र आफाज उल्ला खाँ,शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की पौत्री सपना लाहिड़ी,शहीद विष्णु शरण दुबलिश के पौत्र प्रवीण दुुबलिश का सम्मान किया गया। प्रशान्त भाटिया ने बताया कि मानसी अभिनय गुरुकुल और शहीद क्रांतिकारी शताब्दी आयोजन समिति का यह प्रयास न केवल ऐतिहासिक स्मृतियों को जीवंत करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा भी देता है। नाटक “सरफ़रोशी की तमन्ना” की मूल अवधारणा राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ जी के जीवन की सच्ची घटनाओं से ली गई है। यह नाटक उनके जीवन की विभिन्न घटनाओं को जोड़कर तैयार किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएस की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने की।
इस अवसर पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया,मेजर जनरल अजय कुमार चतुर्वेदी,मेजर जनरल बी.पी.तिवारी,संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेन्द्र, क्षेत्र के सह प्रचार प्रमुख मनोज कांत, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रान्त खण्डेलवाल,प्रान्त प्रचारक प्रमुख यशोदानंद, प्रान्त धर्म जागरण प्रमुख सुरेन्द्र,संघ के वरिष्ठ प्रचारक अशोक केड़िया,आरोग्य भारती के डा. संग्राम सिंह, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम जी त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह,भाग कार्यवाह धीरेन्द्र और सह भाग कार्यवाह सिद्धार्थ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: