Search News

कियारा के मां बनते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की बेटी की पहली झलक, कहा- हमारी दुनिया बदल गई

15 जुलाई 2025 को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने माता-पिता। बेटी की पहली झलक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर शेयर की, सेलेब्स ने दी बधाई।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

बॉलीवुड के फेवरेट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पैरेंट बन गए हैं। 15 जुलाई 2025 को दोनों ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। बेटी के जन्म के कुछ ही घंटों बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही परी की पहली झलक साझा की, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में लिखा, "हमारी दुनिया अब पूरी हो गई है। 15 जुलाई को हमारी बेटी ने जन्म लिया और हमारी जिंदगी में नई रौशनी भर दी।" इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक ब्लर की गई प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह बेटी को नज़ाकत से पकड़े नजर आ रहे हैं। पोस्ट सामने आते ही सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाइयों से भर दिया। जानकारी के मुताबिक, कियारा ने मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। फैंस अब इस स्टार कपल की बेटी की झलक का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी फिल्म 'शेरशाह' से खूब चर्चा में आई थी और दोनों ने फरवरी 2023 में शादी की थी। अब दोनों की जिंदगी में बेटी की एंट्री ने एक नया चैप्टर जोड़ दिया है।

Breaking News:

Recent News: