Search News

कुत्ते को बचाने के चक्कर में गयी महिला दरोगा की जान, बुलट से टकराया कुत्ता, पीछे से कार ने मारी टक्कर-अगले साल होने वाली थी शादी

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 18, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कवि नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रविवार की देर रात ड्यूटी से लौट रही एक 25 वर्षीय महिला दरोगा की बुलट मोटरसाइकिल की कार कुत्ते से टकरा गयी। जिससे मोटरसाइकिल नीचे गिर गयी, तभी पीछे से आती एक कार ने मोटसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे दरोगा के सिर में चोट लग गयी। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला दरोगा की मौत हो हो गयी। अगले साल उनकी शादी होने वाली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला दरोगा के परिजनों गाजियाबाद पहुंच चुकेहै। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कवि नगर थाने की शास्त्री नगर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा ऋचा सचान रात को करीब 2:00 बजे अपनी बुलट मोटरसाइकिल से ड्यूटी पूरी करके वापस आवास जा रही थी। जब वह कार्टे चौक पर पहुंची तो उनके सामने अचानक एक कुत्ता आ गया । कुत्ते से टकराकर मोटरसाइकिल गिर गयी, तभी पीछे से एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। ऋचा सचान को सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ऋचा मूल रूप से कानपुर के रहने वाली थी,उनके पिता का नाम रामबाबू सचान था। और 2023 में उन्होंने पुलिस विभाग में नौकरी शुरू की। एसीपी भाष्कर वर्मा कविनगर के मुताबिक ऋचा सचान के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही कार चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई ऋचा सचान में हेलमेट पहना हुआ था लेकिन उनको चोट काफी गंभीर लगी जो उनके मौत का कारण बनी।

 


 

Breaking News:

Recent News: