Search News

कूचबिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास से छात्रा का शव बरामद

कूचबिहार
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

] कूचबिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल से एक छात्रा का फंदे से लटका शव मिलने से पूरे परिसर में शोक का माहौल है । मृतका की पहचान अन्वेषा घोष (20) के रूप में हुई है, जो कॉलेज की तीसरे वर्ष की छात्रा थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात लगभग डेढ़ बजे सहपाठियों ने अन्वेषा को हॉस्टल के एक कमरे में लटकते हुए देखा। तत्काल उन्हें कूचबिहार एम. जे. एन. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, अन्वेषा पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर की निवासी थीं। कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना उनके परिवार को दे दी है। शुक्रवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल मिना और कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल छात्रा की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Breaking News:

Recent News: