Search News

क्वाड की कड़ी चेतावनी, पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को मिले सजा

क्वाड देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की एकजुट होकर निंदा की, 26 लोगों की मौत पर जताया दुख। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया, दोषियों को सजा की मांग की।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई। मंगलवार को हुई विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि हमले के दोषियों, साजिशकर्ताओं और उन्हें मदद करने वालों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए। बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के मार्को रुबियो, ऑस्ट्रेलिया की पेनी वॉन्ग और जापान के ताकेशी इवाया शामिल हुए। चारों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी चीन सागर में बढ़ते तनाव पर भी चिंता जताई।जयशंकर ने कहा कि भारत को अपने नागरिकों को आतंकवाद से बचाने का पूरा अधिकार है और उन्होंने आतंक के खिलाफ मिलकर एक मजबूत रणनीति बनाने की बात कही। क्वाड देशों ने यह भी दोहराया कि वे एक मुक्त, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

Breaking News:

Recent News: