Search News

खड़गे का बड़ा आरोप, बीजेपी ने जवानों के बलिदान पर राजनीति की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायचूर रैली में पीएम मोदी और बीजेपी पर सेना की बहादुरी का श्रेय लेने का आरोप लगाया। बोले- बांग्लादेश युद्ध के समय इंदिरा गांधी ने कभी सेना की जीत का राजनीतिक फायदा नहीं उठाया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

कर्नाटक के रायचूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब सीमा पर भारतीय जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर बहादुरी दिखाई, तब पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा था, लेकिन बीजेपी ने इसका राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। खड़गे ने कहा हमने प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी, लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब देश के जवान लड़ रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। बांग्लादेश युद्ध का उदाहरण देते हुए खड़गे ने कहा जब बांग्लादेश युद्ध हुआ था, तब अमेरिका ने अपना सातवां बेड़ा भेजा था, लेकिन उस समय इंदिरा गांधी ने दुनिया की किसी भी ताकत से नहीं डरीं और सेना को पूरी ताकत से लड़ने दिया। उन्होंने कभी इसका राजनीतिक फायदा नहीं उठाया।

Breaking News:

Recent News: