Search News

खरगे का एलान, उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष से बी. सुदर्शन रेड्डी उतरेंगे मैदान में

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 19, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है। इस बात की घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की। खरगे ने कहा, "यह चुनाव केवल संवैधानिक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक वैचारिक लड़ाई है। सभी विपक्षी दलों की आम सहमति से हमने बी. सुदर्शन रेड्डी को INDIA गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने आगे बताया कि रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं और उन्हें कानून के क्षेत्र में गहरी समझ और निष्पक्षता के लिए जाना जाता है। विपक्ष को उम्मीद है कि उनके अनुभव और व्यक्तित्व से उन्हें व्यापक समर्थन मिलेगा।

दूसरी ओर, सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और तमिलनाडु से पूर्व सांसद सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। राधाकृष्णन का लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ाव रहा है और वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। INDIA गठबंधन और NDA दोनों ने अब अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिससे यह चुनाव एक प्रतिष्ठा की लड़ाई बनता जा रहा है। विपक्ष की कोशिश है कि सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर दी जाए, वहीं NDA का दावा है कि उनके पास संख्या बल है। अब सबकी नजरें 21 अगस्त को होने वाले नामांकन और आगे की रणनीति पर टिकी हैं।

Breaking News:

Recent News: