Search News

गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजेंगे गजानन, बुधवार का विशेष संयोग

जोधपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य विघ्नहरण का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को श्रद्धा, भक्ति के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। घर-घर गणपति की मूर्तियां स्थापित कर अनंत चतुर्दशी तक विधिविधान से पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के रातानाडा गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी विशेष शृंगार किया जाएगा। इस बार गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष संयोग बन रहा है। गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए शहर में शिवसेना सहित कई अन्य संस्था-संगठनों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस दिन शहर के गणेश मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक के साथ प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। गणेश मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इसके साथ ही गणेश महोत्सव के दौरान अस्थायी प्रतिमाओं की स्थापना भी की जाएगी। इस बार विभिन्न संगठनों ने मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करने का संकल्प लिया है। प्लास्टर ऑफ पेरिस और केमिकलयुक्त रंगों का इस बार भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी के दिन इन प्रतिमाओं का विधिवत रूप से विसर्जन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर्व पर शहर के सभी गणेश मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। गणपति बप्पा की स्थापना और पूजा का विशेष मुहूर्त सुबह 11.06 बजे से दोपहर 1.40 बजे तक रहेगा।

Breaking News:

Recent News: