Search News

गाजियाबाद, हापुड़, दिल्ली में सक्रिय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

गाजियाबाद थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने गाजियाबाद, हापुड़, दिल्ली में राह चलते लोगों से मोबाइल व चैन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। लुटेरा पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस व चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुए हैं। थाना इन्दिरापुरम पुलिस गुरुवार की रात में हिन्डन नहर 5/6 की पुलिया पर चेकिंग के दौरान कनावनी पुलिया की ओर से एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को आता देख रोकने का प्रयास किया। खुद को पुलिस से घिरता देख बचने की नियत से मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर वापस कनावनी पुलिया की ओर भागने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने तमंचा निकाल कर पुलिस पर सीधा फायर कर दिया । पुलिस ने जबाबी कार्यवाही में फायर किया गया । जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गयी और बदमाश घायल हो गया । पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया । घायल बदमाश ने अपना नाम मौहम्मद आमिर कुरैशी निवासी ईस्लामिया मदरसे के पीछे थाना लोनी बताया। पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि आरोपी ने गाजियाबाद, हापुड़, दिल्ली में राह चलते लोगों से मोबाइल व चैन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचकर रुपये कमाता है । बरामद मोटर साइकिल ने इन्दिरापुरम से ही चोरी की थी । आज गाजियाबाद चैन स्नैचिंग करने की फिराक में आया था ।
 

Breaking News:

Recent News: