कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की ओर से 01 नवम्बर 2024 से “गीव अप“ अभियान प्रारम्भ किया गया था। इस अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा सूची की निष्कासन श्रेणी में सम्मिलित परिवार यथा ऐसे परिवार जिनमें कोई भी सदस्य सरकारी,अर्द्धसरकारी,स्वायत्तशाषी संस्थाओं में नियमित अधिकारी—कर्मचारी हो अथवा 1 लाख रूपये वार्षिक से अधिक पेंशन प्राप्त करता हो अथवा परिवार के समस्त सदस्यों की कुल वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक हो अथवा निजी चौपहिया वाहन धारक अथवा आयकरदाता सम्मिलित है, को प्रेरित कर खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम स्वेच्छा से पृथक करवाए जाने के लिए आवेदन करवाया जाना था। “गीव अप“ अभियान की अन्तिम तिथि 30 अगस्त 2025 निर्धारित थी परन्तु अभियान की व्यापक सफलता एवं प्राप्त जनसमर्थन के कारण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान द्वारा उक्त अभियान की तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ायी जाकर खाद्य सुरक्षा सूची में सम्मिलित अपात्र व्यक्तियों को अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है कि वह खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम स्वेच्छा से हटवाये जाने के लिए आवेदन करें। 31 अक्टूबर 2025 के पश्चात खाद्य सुरक्षा सूची में सम्मिलित रहने वाले अपात्र व्यक्तियों के विरूद्ध खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जुर्माना/शास्ति/दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। शास्ति की गणना 27 रूपये प्रति किलोग्राम के अनुसार खाद्य सुरक्षा सूची में नाम अंकित होने की तिथि से नाम हटाने की तिथि तक उस व्यक्ति द्वारा जितना खाद्यान्न प्राप्त किया गया है, अनुसार की जाकर मय ब्याज वसूली की जाएगी।
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रत्येक उपखण्ड में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से इस प्रकार के व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम हटवाने के लिए प्रेरित करें। इस के लिए जिला जयपुर की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर नाम हटवाने के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध करवाये गये हैं। कोई भी अपात्र व्यक्ति अपनी निकटतम उचित मूल्य दुकान से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवा सकता है। किसी भी व्यक्ति द्वारा खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम हटवाया जाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिला जयपुर में 26 सितम्बर 2025 तक “गीव अप“ अभियान के अन्तर्गत 2,41,635 व्यक्त्तियों को खाद्य सुरक्षा सूची से पृथक किया गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार से प्राप्त निर्देशों की पालना में जिला जयपुर में अपात्र 3497 व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम स्वेच्छा से हटवाने के लिए नोटिस जारी किये गये हैं।
