Search News

गुरुग्राम में 9 करोड़ की लूट की कहानी: इंस्टाग्राम पर जुड़कर रची डकैती की साजिश

गुरुग्राम
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 21, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

गुरुग्राम के शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में 16 अगस्त को हुई डकैती महज़ एक दिन की योजना नहीं थी। यह साजिश कई हफ्तों तक चली प्लानिंग और रिहर्सल का नतीजा थी। साजिश की शुरुआत इंस्टाग्राम से हुई, जहाँ मास्टरमाइंड ने बदमाशों को जोड़ा। आरोपियों ने सोनीपत के गोहाना में कई बार डकैती की रिहर्सल की थी। वारदात वाले दिन पांच बदमाश ऑडिटर बनकर शाखा में घुसे और पिस्टल की नोक पर करीब 8.5 किलो सोना और 8.5 लाख रुपये नकद लूट ले गए। लूट के दौरान एक बदमाश की पिस्टल से गोली चल गई, जिससे वह खुद घायल हो गया। उसका नाम मनीष है और वह फिलहाल गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में इलाजरत है।

पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है:

सन्नी उर्फ सुनील (बुसाणा, गोहाना)

मोहन उर्फ मोना (सिवानखा, सोनीपत)

राहुल उर्फ बहरा (फुरलक, करनाल)

तीनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मुख्य मास्टरमाइंड ‘मोनू’ अब भी फरार है। पुलिस की जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Breaking News:

Recent News: