Search News

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती: अभ्यर्थी आवेदन पत्रों में 16 अक्टूबर तक कर सकेंगे संशोधन

जयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 8, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 के लिए अभ्यर्थियों को संशोधन के अंतिम अवसर प्रदान किए जा रहे है। अभ्यर्थी ऑनलाईन माध्यम से दिनांक 16 अक्टूबर 2025 रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी ओटीआर में दर्ज सूचनाओं जैसे फोटो, हस्ताक्षर एवं शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त अन्य सूचनाओं में निर्धारित 300 रूपये का शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। इस दौरान अभ्यर्थी अपनी विभागों की प्राथमिकता में भी संशोधन कर सकेगें। आवेदन में संशोधन के लिए बोर्ड द्वारा कोई भी ऑफलाईन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। साथ ही, अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में विशेषकर श्रेणी, उप श्रेणी, प्राथमिकता, वैवाहिक स्थिति, टीएसपी क्षेत्र, इत्यादि में त्रुटि रहने से परीक्षा परिणाम पर प्रतिकूल प्रभाव होते है। अतः अभ्यर्थी इस दौरान आवश्यक संशोधन कर लें। इसके पश्चात् कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

Breaking News:

Recent News: