कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के रसोईयों, रात्रि प्रहरियों (स्कूल गार्ड) और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय को दोगुना करने का ऐलान किया है। इस निर्णय को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए इसे शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम कदम बताया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नवंबर 2005 में उनकी सरकार बनने के बाद से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उस समय शिक्षा का बजट 4,366 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 77,690 करोड़ रुपये हो चुका है। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण और आधारभूत संरचनाओं के विकास ने शिक्षा क्षेत्र को मजबूती प्रदान की है। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि राज्य के रसोईयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इन्हीं प्रयासों को सम्मान देने और उनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से उनके मानदेय को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है। बिहार सरकार के इस फैसले को शिक्षा कर्मियों और जनता के बीच एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है, जिसे चुनाव से पहले एक अहम राजनीतिक कदम भी माना जा रहा है।