Search News

जनसुनवाई बनी बवालसुनवाई, सीएम रेखा गुप्ता पर शख्स ने किया हमला

सीएम रेखा गुप्ता पर हमला
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 20, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राजधानी दिल्ली में सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान बड़ी घटना सामने आई। सीएम रेखा गुप्ता पर एक शख्स ने हमला कर दिया। आरोपी ने पहले सीएम के सामने कुछ कागज फेंके और फिर अचानक उनका हाथ पकड़कर खींचा और धक्का-मुक्की की। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को काबू में कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया (41 वर्ष), निवासी राजकोट, गुजरात के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर सिविल लाइंस थाने लाया गया, जहां जिला पुलिस और स्पेशल सेल की टीम उससे पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले सीएम को कुछ दस्तावेज दिखाने की कोशिश की और उसी दौरान अचानक हमला कर दिया। पूछताछ में अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने हमला क्यों किया और क्या इसके पीछे कोई साजिश थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीएम रेखा गुप्ता जब लोगों की समस्याएं सुन रही थीं तभी आरोपी उनके पास पहुंचा और कागज फेंकने के बाद हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही इस हमले की असली वजह सामने आएगी।

Breaking News:

Recent News: