Search News

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का समापन

समापन
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: December 16, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट लखनऊ ने जोश और उत्साह के बीच अपने प्रमुख सांस्कृतिक महोत्सव ओजस’25 का समापन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में एनर्जी से भरपूर परफोर्मेन्स, जीवंत प्रतियोगिताएं एवं कार्निवाल-स्टाइल के जश्न आयोजित किए गए। रंगताल-द इंडियन कार्निवाल थीम के तहत 15 और 16 दिसम्बर को आयोजित इस कार्यक्रम में जाने-माने संस्थानों के छात्र इकट्ठा हुए, जिन्होंने रचनात्मकता, संस्कृति एवं भाईचारे का जश्न मनाया। महोत्सव में मुख्य अतिथि अनिल रस्तोगी व अतिथि डॉ कुमकुम धर रहीं। डॉ कविता पाठक डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, लखनऊ ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन कई शानदार कार्यक्रम आयोजित हुए जैसे कलर्स ऑफ करेज- पॉश पर नुक्कड़ नाटक; वॉइस रॉयल- सोलो सिंगिंग; रंगमंच- डांस फ्यूज़र, रिफ़ रायट- बैटल ऑफ बैण्ड्स, द पीआर प्लेऑफ, गैस इट और फेस्टिवल फ्यूज़न मास्क। इनमें से हर परफोर्मेन्स ने महोत्सव की रचनात्मक एवं सांस्कृतिक भावना का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी जोश बरक़रार रहा और कई तरह की गतिविधियों का आयोजन हुआ। दिन का समापन बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राहुल जैन के नेतृत्व में सेलेब्रिटी नाईट के साथ हुआ।

Breaking News:

Recent News: