Search News

जयशंकर ने खोले ऑपरेशन सिंदूर के राज, ट्रंप के दावे को बताया मनगढ़ंत

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के भारत-पाक सीजफायर दावे को खारिज करते हुए बताया कि वह पीएम मोदी के साथ उस वक्त कमरे में थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका की कॉल में सीजफायर की कोई चर्चा नहीं हुई थी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 1, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप का दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है। जयशंकर ने बताया कि मई महीने में भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद अमेरिका की तरफ से जो कॉल आई थी, वह सीजफायर या व्यापार से जुड़ी नहीं थी। न्यूयॉर्क में ‘न्यूजवीक’ को दिए एक इंटरव्यू में जयशंकर ने कहा मैं उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उसी कमरे में था, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस की कॉल आई थी। कॉल के दौरान न तो सीजफायर की बात हुई और न ही व्यापार की। जयशंकर ने यह भी बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत ने आर्थिक युद्ध की तरह लिया और पाकिस्तान के उकसावे पर भारत ने सख्त जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से खुद सीजफायर की अपील की थी। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और ठोस रुख अपनाया है और किसी भी दबाव में झुकने वाला नहीं है।

Breaking News:

Recent News: