Search News

जाने-माने अभिनेता सतीश शाह अब नहीं रहे, किडनी फेलियर से हुआ निधन

अभिनेता सतीश शाह का निधन
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। उन्होंने 25 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। 74 वर्षीय एक्टर पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई का किरदार निभाने वाले सतीश शाह अपने हास्य अभिनय के लिए दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’, ‘हम आपके हैं कौन’, और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, आपको यह बताते हुए दुख और आश्चर्य हो रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और महान अभिनेता सतीश शाह का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को मुंबई में किया जाएगा। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री सहित प्रशंसक भी इस दुखद खबर से गहरे सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर उनके पुराने इंटरव्यू और सीन्स साझा कर उन्हें याद कर रहे हैं।

Breaking News:

Recent News: