Search News

झारखंड हाई कोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश, तरलोक सिंह चौहान ने ली शपथ

झारखंड हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई। जस्टिस चौहान की नियुक्ति की अधिसूचना 15 जुलाई को राष्ट्रपति कार्यालय से जारी हुई थी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

झारखंड हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके साथ ही वह झारखंड हाई कोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, मुख्य सचिव अलका तिवारी, झारखंड हाई कोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता राजीव रंजन, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष व सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता और कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की डिग्री ली। 1989 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकरण कराया। वर्ष 2014 में उन्हें हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और उसी वर्ष उन्हें स्थायी न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया। झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति की अधिसूचना 15 जुलाई को राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी की गई थी।

Breaking News:

Recent News: