कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
संसद में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा के दौरान रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की सराहना की लेकिन केंद्र की नीतियों, खासकर सीजफायर और विदेश नीति को लेकर गंभीर सवाल उठाए। हुड्डा ने कहा कि जब पूरा देश चाहता था कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए, तब सरकार ने सीजफायर करके देश की भावनाओं को आहत किया। उन्होंने सीधे तौर पर कहा, सत्तारूढ़ पार्टी ने कुछ नहीं किया, सेना ने पराक्रम दिखाया। सांसद हुड्डा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर भी सवाल उठाए जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में भूमिका निभाई। इस पर हुड्डा ने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा, या तो डोनाल्ड का मुंह बंद कराओ या भारत में मैकडॉनल्ड्स बंद कराओ। हम कोई कमजोर देश नहीं, महाशक्ति हैं। अमेरिका को यह समझना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान को एक तराजू पर नहीं तौला जा सकता।
हुड्डा की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया। पार्टी ने संसद में हुड्डा के बयान का वीडियो साझा किया, जिसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी पृष्ठभूमि में मुस्कुराती नजर आईं। बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा, दावा इतना हास्यास्पद था कि उनकी पार्टी के नेता भी हंस पड़े। हालांकि, दीपेंद्र हुड्डा अपने बयान पर अड़े रहे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि उनकी टिप्पणी के लगभग उसी समय डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान को सीजफायर पर सहमत कराने के लिए व्यापारिक दबाव डाला था। हुड्डा का यह बयान इस बात को लेकर नई बहस छेड़ रहा है कि क्या सरकार की विदेश नीति अमेरिका के सामने लचीली हो गई है, और क्या भारत को वैश्विक मंच पर अधिक सख्त रुख अपनाने की जरूरत है।