Search News

ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को मिली हरी झंडी, राष्ट्रपति की मुहर बाकी

अमेरिका में ट्रंप को बड़ी जीत, टैक्स कटौती वाला 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' संसद के दोनों सदनों से पास। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद बनेगा कानून।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 4, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

वॉशिंगटन से बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैक्स कटौती और खर्च से जुड़ा उनका बहुचर्चित "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा। यह विधेयक प्रतिनिधि सभा में 218-214 के मामूली अंतर से पारित हुआ। रिपब्लिकन पार्टी की बहुमत वाली कांग्रेस ने इसे मंजूरी दी, जिससे ट्रंप को उनकी बड़ी राजनीतिक जीत मानी जा रही है। इस विधेयक के जरिए अमेरिका में टैक्स कटौती के बड़े प्रस्ताव और खर्च के कई अहम बिंदु शामिल हैं। 'बिग ब्यूटीफुल बिल' पिछले कई दिनों से अमेरिकी राजनीति में चर्चा का केंद्र बना हुआ था। इसे ट्रंप की आर्थिक रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। अब सबकी नजर राष्ट्रपति के अंतिम हस्ताक्षर पर टिकी है।

Breaking News:

Recent News: