Search News

डायरेक्शन और म्यूजिक ने साधी बात, सैयारा में चमके नए चेहरे

मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा। फिल्म में इमोशंस, म्यूजिक और परफॉर्मेंस का शानदार मेल, पढ़ें पूरी रिव्यू।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 18, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

बॉलीवुड में एक और स्टार किड ने कदम रख दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे और सलाम वेंकी फेम अनीत पड्डा ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। कहानी वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) से शुरू होती है, जिसकी टूटी शादी और टूटे दिल के बाद ज़िंदगी एक नया मोड़ लेती है। वो अपनी भावनाओं को गानों की डायरी में उतारती है और फिर एक मीडिया कंपनी में नौकरी के दौरान क्रिश कपूर (अहान पांडे) से मिलती है। क्रिश एक म्यूजिक बैंड का हिस्सा है और खुद को केवल एक 'नेपो किड' के टैग से बाहर निकाल कर सुपरस्टार बनाना चाहता है। दोनों के बीच प्यार पनपता है, लेकिन जब वाणी को अल्जाइमर होने का पता चलता है, तो कहानी में इमोशन और ट्विस्ट गहराते हैं। कहानी नई नहीं है, लेकिन स्क्रीनप्ले, मोहित सूरी का निर्देशन, विकास सिवरमन की सिनेमैटोग्राफी और जॉन स्टेवर्ट एडुरी का बैकग्राउंड स्कोर इसे खास बना देते हैं। फिल्म का म्यूजिक दिल को छूता है, जिसे इरशाद कामिल, मिथुन, राज शेखर और ऋषभ कांत ने सजाया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस नई पीढ़ी के लिए उम्मीद जगाती है। खासतौर पर क्लाइमैक्स में भावनात्मक दृश्य दर्शकों को रुला देते हैं। सपोर्टिंग कास्ट में आलम खान, राजेश कुमार, वरुण बडोला और गीता अग्रवाल ने अच्छा काम किया है। सैयारा केवल एक और प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि नई ऊर्जा और भावनाओं से सजी हुई यात्रा है, जो थिएटर से निकलने के बाद भी दिल में रह जाती है।

 

Breaking News:

Recent News: