Search News

डिजिटल अरेस्ट से बैंककर्मी महिला का रेस्क्यू, 42 घंटे तक फर्जी पुलिस बन ठगते रहे साइबर अपराधी

बरेली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 13, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

साइबर अपराधियों ने बैंककर्मी महिला गुलशन कुमारी को पहलगाम आतंकी हमले में मददगार बताकर 42 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। ठगों ने आधार कार्ड के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे आईएसआई ने सैटेलाइट फोन खरीदे और आतंकियों की फर्जी आईडी बनाई गई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने महिला से जेवर, नकद, एफडी समेत लगभग 70 लाख रुपये की मांग की। डर के माहौल में महिला घर में कैद रही। सोमवार को अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल कर एक व्यक्ति ने डीआईजी की टोपी और पुलिस वर्दी पहनकर खुद को पहलगाम पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया। धमकी दी कि जानकारी किसी को न दें, वरना अंजाम बुरा होगा। तबीयत बिगड़ने पर ठगों ने एंबुलेंस और एनआईए अस्पताल का झांसा भी दिया। पति के निधन के बाद अकेली रह रही महिला मानसिक दबाव में आ गई। गुरुवार को बेटी की सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश में एसपी सिटी मानुष पारीक टीम के साथ पहुंचे और महिला को मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि वर्दी और रैंक मेल नहीं खा रहे थे, जिससे ठग की पहचान हो गई। पुलिस ने अपील की कि ऐसे कॉल पर भरोसा न करें और तुरंत 1930 पर शिकायत करें।

Breaking News:

Recent News: