Search News

ड्रग इंस्पेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत। औषधि निरीक्षक नेहा वैश द्वारा शेरपुर कलां थाना पूरनपुर व कोतवाली स्थित अलग अलग कई मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया,गहन जाँच के दौरान मौके पर कमियों के बारे में मेडिकल स्वामियों से पूछताछ की व सुधार हेतु चेतावनी दी। औषधि निरीक्षक द्वारा चार संदिग्ध औषधियो के नमूनें प्रपत्र पर संग्रहित कर नियामानुसार जाँच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ प्रेषित किये गये है।विगत माह नशीली दवा की अवैध विक्री पर रोकथाम के लिये प्रत्येक सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार अलग अलग क्षेत्रों में औचक कार्यवाही की गई है। जाँच मे कमी पाये जानें पर सम्बंधित के विरुद्ध न्याय़ालाय में वाद दायर किया जाता है।  अभी तक 30 से अधिक वाद अलग अलग मामलों मे निर्माता कंपनी व मेडिकल स्वामियों के विरुद्ध न्यायाललय में वाद संस्थित किये जा चुके है व कई मामलों में दोषियों को न्यायालाय द्वारा दंडित भी कराया जा चुका है।

Breaking News:

Recent News: