Search News

दांपत्य सुख और अखंड सुहाग का वरदान प्रदान करती है हरतालिका तीज

हरतालिका तीज
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

हरतालिका तीज का मानव जीवन में बहुत महत्व है। भारत वर्ष में यह पर्व भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह व्रत 26 अगस्त को मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन-अर्चन करेंगी। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत पति की लंबी आयु, दांपत्य सुख और अखंड सौभाग्य का वरदान प्रदान करता है। सुहागिन महिलाओं को अखंड सुहाग प्रदान करने वाली हरतालिका तीज के शुभ मुहूर्त की बात करें, तो तृतीया तिथि 25 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से शुरू हो जाएगी और इस तिथि का समापन 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, हरलातिका तीज इस बार 26 अगस्त को ही मनाई जाएगी। हरतालिका तीज का पूजन सुबह के समय किया जाता है, जिसका मुहूर्त इस वर्ष 26 अगस्त को प्रातः 05 बजकर 56 मिनट पर शुरू होगा और समापन सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर होगा। यानी सुहागिन महिलाओं को 2 घंटे 35 मिनट तक भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन-अर्चन का समय मिलेगा।

Breaking News:

Recent News: