Search News

दिलजीत दोसांझ ने की गद्दारी? पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग फिल्म को लेकर मचा हंगामा

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी पर बवाल, सोशल मीडिया पर मचा घमासान। विरोध के चलते फिल्म भारत में नहीं होगी रिलीज।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर नजर आ रही हैं। इस बात से कई नेटिजंस भड़क गए हैं और दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ने उन्हें ‘देश का दुश्मन’ तक कह डाला, वहीं कुछ लोगों ने उनका बहिष्कार करने की भी मांग की है। 'सरदार जी 3' की रिलीज ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर नाराजगी और बढ़ गई है। इसी के चलते नेटिजंस का गुस्सा फिल्म के निर्माताओं और खासतौर पर दिलजीत दोसांझ पर फूट पड़ा है। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा “शर्म करो दिलजीत, तुमने देश से गद्दारी की है।” वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ‘खालिस्तानी’कहकर भी निशाना बनाया है। इस विरोध के चलते अब फिल्म के निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है। ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। यह फिल्म अब 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज की जाएगी। अमर हुंदल द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी का तीसरा भाग है। इसमें दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, मानव विज और हानिया आमिर अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Breaking News:

Recent News: