कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई, जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में रहा। यह भूकंप जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था और सुबह 9 बजकर 4 मिनट 50 सेकेंड पर आया। झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया। कई लोग घरों से बाहर आकर खुले मैदानों में खड़े हो गए। इससे पहले बुधवार रात से ही दिल्ली-एनसीआर में लगातार तेज बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी, ऐसे में गुरुवार सुबह आए भूकंप ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी। भूकंप के झटके न सिर्फ दिल्ली बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।