Search News

नदी में नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत

भागलपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 21, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

भागलपुर जिले के पीरपैंती बाखरपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर में गुरुवार को शिक्षक अजय कुमार साह के 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार साह की मौत नदी में डूबकर हो गई। वह बाख़रपुर से मिर्जाचौकी की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पास बहने वाली नदी में नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया। करीब आधा घंटे बाद उसका शव नदी से निकाला गया। शिक्षक अजय कुमार साह सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। नौकरी की वजह से वे अपने पूरे परिवार के साथ बाहर ही रहते है। मृतक सचिन कुमार साह का जन्मदिन मनाने के लिए बाबूपुर पैतृक गांव आए हुए थे। पिता अजय कुमार साह ने बताया कि रात को पूरे परिवार के साथ धूमधाम से सचिन का जन्मदिन मनाए हैं। सबेरे उठकर अपने दो तीन साथी के साथ मिलकर वह चुपके से नहाने चला गया था। नहाते समय तीनों में से सिर्फ दो बालक ही बाहर निकल पाए। सचिन कहीं गहराई में लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे से ज्यादा खोजबीन के बाद सचिन का शव नदी से बाहर निकाला गया। सचिन अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। मां राखी देवी अपने इकलौते लाल को खोने के ग़म में बदहवास है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद मृतक के पिता ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम नहीं कराने की सहमति जताई।

Breaking News:

Recent News: