Search News

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 41 एजेंडों पर लगी मुहर, राजगीर खेल अकादमी के लिए 1100 करोड़ की मंजूरी

patna
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इन प्रस्तावों में कई महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं। सबसे अहम फैसले के तहत राजगीर में प्रस्तावित खेल अकादमी के निर्माण हेतु 1100 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति दी गई है। इस खेल अकादमी के माध्यम से प्रदेश में खेलों के विकास को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही पत्रकार पेंशन योजना में भी बदलाव को मंजूरी दी गई है, जिससे राज्य के पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत बेहतर लाभ मिल सकेंगे। मंत्रिमंडल द्वारा अन्य कई विभागीय योजनाओं, निर्माण कार्यों, और प्रशासनिक फैसलों पर भी सहमति जताई गई है।कैबिनेट के इन निर्णयों को राज्य के विकास और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Breaking News:

Recent News: