Search News

नीतीश सरकार का तोहफा: वरिष्ठ कलाकारों को पेंशन और युवाओं को रोजगार अवसर

बिहार कैबिनेट ने वरिष्ठ कलाकारों को ₹3000 मासिक पेंशन और युवाओं को इंटर्नशिप के लिए ₹6000 भत्ता देने की योजना को मंजूरी दी। साथ ही 24 अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 1, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार ने कई अहम निर्णय लिए। इस बैठक में 24 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली, जिसमें राज्य के वरिष्ठ व आजीविका संकट से जूझ रहे कलाकारों को आर्थिक सहायता देने के लिए "मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना" की शुरुआत की गई है। इसके तहत पात्र कलाकारों को हर महीने ₹3000 की पेंशन दी जाएगी।कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि यह योजना उन कलाकारों के लिए है जो राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में वर्षों से योगदान दे रहे हैं और वर्तमान में जीवनयापन के संकट से गुजर रहे हैं। इसके साथ ही "मुख्यमंत्री बिहार गुरु-शिष्य परंपरा योजना" की भी घोषणा की गई है, जिसका उद्देश्य विलुप्त होती पारंपरिक कलाओं को संरक्षित करना है। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1.11 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। युवाओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सरकार ने इंटर्नशिप योजना के तहत छात्रों को ₹6000 प्रतिमाह भत्ता देने का फैसला लिया है, ताकि वे व्यावहारिक अनुभव के साथ अपनी दक्षता बढ़ा सकें।

Breaking News:

Recent News: