Search News

नीले ड्रम से दुर्गंध फैली तो खुला राज, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर किया कत्ल

नीले ड्रम की कहानी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 19, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में नीले ड्रम से युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया। मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हंसराम (निवासी- शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी सुनीता और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास में किराए के मकान में रह रहा था। हंसराम की पत्नी का मकान मालिक के बेटे जितेंद्र से प्रेम संबंध था। जांच में सामने आया कि हंसराम और जितेंद्र अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद भी होता था। रविवार को हंसराम की हत्या कर शव को छुपाने के लिए घर की छत पर रखे नीले ड्रम में बंद कर दिया गया। शव को गलाने के लिए उसमें नमक भी डाला गया। स्थानीय लोगों को जब दुर्गंध महसूस हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रम से शव बरामद किया। शुरुआती जांच में सामने आया कि हंसराम की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। हत्या के बाद आरोपी महिला सुनीता अपने प्रेमी जितेंद्र और बच्चों के साथ फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Breaking News:

Recent News: