Search News

नेपाल सरकार ने उत्तराखंड की बाढ़ में लापता अपने 26 नागरिकों की पुष्टि की

नेपाल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 12, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

 भारत स्थित नेपाली दूतावास ने उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ में फंसे 26 नेपाली नागरिकों के अभी भी लापता होने की पुष्टि की है। दूतावास ने लापता लोगों की एक सूची जारी की है, जिसमें बताया गया है कि उत्तरकाशी में 21 और पौड़ी गढ़वाल में 5 नेपाली लापता हैं। दूतावास ने एक बयान में कहा कि वह लापता नेपाली नागरिकों की तलाश शुरू करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। बाढ़ से सबसे ज़्यादा नुकसान उत्तरकाशी ज़िले के धराली बाज़ार में हुआ है। दूतावास के मुताबिक उत्तराखंड में लापता हुए नेपाली लोगों में अधिकांश बर्दिया, धादिंग और जाजरकोट जिले के लोग शामिल हैं। दूतावास के मुताबिक लापता लोगों में बर्दिया जिले के 5, जाजरकोट जिले के 13 तथा धादिंग जिले के 8 लोग शामिल हैं।
 

Breaking News:

Recent News: