Search News

पद्म पुरस्कार के लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

नारायणपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 13, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

 भारत के ऐसे नागरिक जिन्होंने समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला एवं संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है और राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वे पद्म पुरस्कार के लिए 15 अगस्त तक भारत सरकार के पोर्टल अवार्ड्स डॉट जीओव्ही डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है । यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण, उच्चतर स्तर की विशिष्ट सेवा के लिए पद्मभूषण और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्मश्री। इन पुरस्कारों के लिए चुने जाने वाले व्यक्ति की उपलब्धियों में जनसेवा का भाव होना चाहिए।

Breaking News:

Recent News: