Search News

पाकिस्तानी घुसपैठिया राजस्थान में पकड़ा गया, पशुओं के बाड़े में छिपकर बिताई रात, BSF ने किया गिरफ्तार

बाड़मेर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, वह रात के समय सीमा की फेंसिंग पार कर भारतीय क्षेत्र में करीब 200 मीटर अंदर आ गया था और सुबह एक गांव में मवेशियों के बाड़े में छिपा मिला। बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति हिंडाल (24) पाकिस्तान के मीठी इलाके के नयातला गांव का रहने वाला है। गांव के लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को देखा और इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल (BSF) को दी। मौके पर पहुंचे BSF जवानों ने उसे हिरासत में लेकर शुरुआती पूछताछ की। अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति के पास से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। पूछताछ के बाद BSF ने उसे आगे की जांच के लिए सेडवा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। इस घटना के बाद एजेंसियां उसके घुसपैठ के संभावित रास्ते और पार किए गए सीमा पिलर की जांच कर रही हैं। पैरों के निशानों के आधार पर सीमा पार करने के सटीक रूट का पता लगाने का प्रयास जारी है। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि वह भारतीय क्षेत्र में क्यों आया और इसके पीछे क्या मकसद था।

Breaking News:

Recent News: