लखनऊ।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मड़ियांव थाने की पुलिस टीम ने एक बड़े ऑटो गैंग का भंडाफोड़ करते हुए लूट और डकैती के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग यात्रियों को ऑटो-रिक्शा में बैठाकर उनसे मारपीट करता था और मोबाइल के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराकर एवं नकदी छीनकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।
दिनांक 02.12.2025 को आवेदक योगेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी ग्राम खजुरिया सिधौली जनपद सीतापुर द्वारा मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात अपराधियों ने उन्हें ऑटो-रिक्शा में बैठाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उनके मोबाइल से ₹28000 ट्रांसफर करा लिए और जेब में रखे ₹2000 नकद भी छीन लिए।पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुफिया इनपुट तकनीकी सर्विलांसऔर व्यक्तिगत जाँच के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तियों के नाम हिमांशु उम्र 22 वर्ष निवासी मधुबन बिहार कॉलोनी मूल निवासी बाराबंकी।सुमित शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी हरिओम नगर लखनऊ। मूल निवासी कमलापुर जनपद सीतापुर।वीरू उम्र 22 वर्ष निवासी कमलापुर सीतापुर। मूल निवासी बाराबंकी।इमरान उम्र 19 वर्ष निवासी मुर्गी फार्म मडियांव लखनऊ। मूल निवासी सकरान सीतापुर है।अभियुक्तों के कब्जे से नकद रू14400 घटना में प्रयुक्त ऑटो-रिक्शा, एक अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ।पूछताछ में यह भी सामने आया कि अभियुक्तों ने पीड़ित से ट्रांसफर कराए गए।₹28000 में से ₹25000 एक जन सेवा केंद्र से निकलवाए थे और शेष ₹3000 भी हिमांशु ने अपने साथी को भेज दिए थे।
इस कार्रवाई में मडियांव पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।टीम में उप निरीक्षक नितिन कुमार, शुभम तिवारी, राजदीप चौधरी, अखिलेश सिंह, पुष्पेन्द्र चौधरी, हे0कां0 गौरव कुमार सिंह, कां0 मयंक कुमार,मनोज कुमार समेत अन्य कांस्टेबल शामिल रहे।
