Search News

पुलिस ने जब्त किए पन्द्रह लाख के वाहन बरामद: मास्टर चाबी गैंग पांच शातिर चोर गिरफ्तार

जयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

जयपुर के झालावाड़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय और बेहद शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पन्द्रह 15 लाख की अनुमानित कीमत की 11 मोटरसाइकिल और एक महंगी स्विफ्ट कार सहित कुल 12 चोरी के वाहन बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ चोरी, नकबजनी, लूटपाट और हत्या के प्रयास जैसे कुल 33 संगीन मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय और बेहद शातिर वाहन चोर गिरोह के शातिर बदमाश समीर उर्फ टुंडा (28) निवासी पीलखाना मोहल्ला गिरोह का सरगना है, जिसके खिलाफ नकबजनी, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, एक्साइज एक्ट जैसे 20 संगीन प्रकरण दर्ज हैं। साथी कैलाश चन्द (25) निवासी कुशलपुरा के खिलाफ चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट सहित 7 प्रकरण, शाहिद खान उर्फ चम्मू (30) निवासी के खिलाफ नकबजनी, एक्साइज एक्ट सहित 4 प्रकरण, सुरेन्द्र धाकड़ (26) निवासी हरिगढ खेड़ा के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट के 2 प्रकरण और आकाश (25) निवासी कुम्हार मोहल्ला धुलेट कोटा ग्रामीण का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त बेहद शातिर और आदतन अपराधी हैं। इनका आपराधिक रिकॉर्ड चौंकाने वाला है।

पूछताछ में इन अपराधियों ने वाहन चोरी के तरीके का खुलासा किया। ये अधिकतर हीरो कंपनी की बाइक को निशाना बनाते थे, क्योंकि उनकी बाजार में अच्छी मांग होती है और उन्हें आसानी से बेचा जा सकता है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वाहनों की रेकी करते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति अपना वाहन खड़ा करके जाता था, ये तुरंत 'मास्टर चाबी' का उपयोग कर गाड़ी का लॉक खोलते थे। चोरी किए गए वाहनों को सुनसान स्थानों या झाड़ियों में छिपा देते थे। पहचान से बचने के लिए तुरंत नंबर प्लेट हटा देते थे, उन पर दूसरी गाड़ियों की नंबर प्लेट लगा देते थे या गाड़ी का रंग भी बदल देते थे। इंजन नंबर और चेसिस नंबर भी मिटाने का प्रयास करते थे। बाद में इन चोरी की गाड़ियों को औने-पौने दामों में बेचकर अपने महंगे शौक पूरे करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि झालावाड़ सहित आसपास के जिलों में चोरी की और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
 

Breaking News:

Recent News: