Search News

प्रतापगढ़ में भूकंप के झटके, लोग दहशत में घरों-दुकानों से बाहर निकले

राजस्थान
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राजस्थान के प्रतापगढ़ में गुरुवार सुबह करीब 10:07 बजे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता के इस भूकंप का केन्द्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर अंदर था। झटकों के चलते श्रीराम मार्केट, अकबरी मार्केट, गांधी चौराहा, बस स्टेशन, तलाक खेड़ा सहित कई क्षेत्रों में कंपन महसूस किए गए। भूकंप के दौरान लोग घबराकर घरों, दुकानों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। उंडा खोरा स्थित एक सरकारी विद्यालय में जैसे ही झटका महसूस हुआ, शिक्षक बच्चों को तुरंत मैदान में ले गए। धमोत्तर क्षेत्र में झटकों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं। नई आबादी, सदर बाजार, एरियापति, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग कॉलोनी, मानपुर व हीरा कॉलोनी सहित अनेक रिहायशी इलाकों में भी हल्के झटके दर्ज किए गए। हालांकि, तीव्रता कम होने के चलते जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम केंद्र के मुताबिक भूकंप की ​तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 रही। केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की आशंका काफी कम है।
 

Breaking News:

Recent News: