Search News

प्रधानमंत्री 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा, 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 20, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को सुबह लगभग 11 बजे बिहार के गया पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे अमृत भारत एक्सप्रेस (गया से दिल्ली) और बुद्ध सर्किट ट्रेन (वैशाली से कोडरमा) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद, वे गंगा नदी पर औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का दौरा और उद्घाटन करेंगे। यह पुल 1,870 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-31 पर बना है, जो पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह नया छह लेन पुल पुराने राजेन्द्र सेतु के समानांतर बना है, जिससे भारी वाहनों को अब 100 किमी की अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री बख्तियारपुर-मोकामा एनएच-31 के चार लेन खंड (1,900 करोड़ रुपये), बक्सर थर्मल पावर प्लांट (6,880 करोड़ रुपये) और मुजफ्फरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। यह आधुनिक केंद्र बिहार और आसपास के राज्यों के कैंसर रोगियों को उन्नत व सुलभ इलाज उपलब्ध कराएगा।

गंगा की स्वच्छता के लिए मुंगेर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी लागत 520 करोड़ रुपये है। साथ ही प्रधानमंत्री शहरी बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिनकी कुल लागत लगभग 1,260 करोड़ रुपये है। इनमें औरंगाबाद, बोधगया, जहानाबाद आदि स्थानों पर जल आपूर्ति व सीवरेज से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी गरीबों को आवास योजना के तहत 12,000 ग्रामीण और 4,260 शहरी लाभार्थियों को 'गृह प्रवेश' भी कराएंगे, जिसमें प्रतीकात्मक रूप से कुछ लोगों को चाबियां सौंपी जाएंगी। प्रधानमंत्री शाम लगभग 4:15 बजे कोलकाता पहुंचेंगे, जहां वे करीब 5,200 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री यहां 13.61 किमी लंबी नई मेट्रो रेल लाइनों का उद्घाटन करेंगे और जेस्सोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिन्द विमानबंदर स्टेशन तक मेट्रो में यात्रा भी करेंगे। वे जेस्सोर रोड से नोआपाड़ा–जय हिन्द विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सियालदाह–एस्प्लानेड और बेलीघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवाओं की भी शुरुआत करेंगे। यह मेट्रो सेवाएं कोलकाता की व्यस्ततम क्षेत्रों को जोड़ेगी और यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी लाएंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किमी लंबे छह लेन वाले कोना एक्सप्रेस वे की आधारशिला भी रखेंगे, जो हावड़ा और कोलकाता के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और क्षेत्र में व्यापार व पर्यटन को प्रोत्साहित करेगा।

Breaking News:

Recent News: