Search News

प्रधानमंत्री के मेट्रो रूट उद्घाटन से पहले ममता का दावा, कहा ब्लूप्रिंट मैंने तैयार किया था

कोलकाता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता मेट्रो के तीन विस्तार रूटों का उद्घाटन करने पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। इसी बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि इन परियोजनाओं की योजना, ब्लूप्रिंट और शुरुआती कार्यों में राज्य सरकार और स्वयं उनकी अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री के आगमन से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साेशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जब मैं रेल मंत्री थी, तब कोलकाता में कई मेट्रो रेल कॉरिडोर की योजना और मंजूरी का प्रबंध किया था। इन परियोजनाओं का ब्लूप्रिंट मैंने तैयार किया, फंडिंग सुनिश्चित की और काम शुरू करवाया। मैंने यह भी तय किया कि जोका, गड़िया, एयरपोर्ट, सेक्टर-V जैसे हिस्सों को एक इंट्रा-सिटी मेट्रो ग्रिड के तहत जोड़ा जाए।गौरतलब है कि, ममता बनर्जी वर्ष 1999 में एनडीए सरकार में रेल मंत्री थीं। उनके अनुसार, इस दौरान मेट्रो की इन रूटों की नींव रखी गई थी। उन्हाेंने यह भी रेखांकित किया कि अगर राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग न होता तो इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन संभव नहीं था। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार ने जमीन उपलब्ध कराई, पक्की सड़कों का इंतजाम किया, विस्थापितों के पुनर्वास की व्यवस्था की और कार्यान्वयन में हरसंभव मदद दी। हमारे सचिव लगातार मेट्रो अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखे।आज के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को औपचारिक निमंत्रण दिया गया है, हालांकि वह इसमें शामिल होंगी या नहीं इस पर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है।

Breaking News:

Recent News: