कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के 50वें दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर वे 3884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन राजातालाब के मेहंदीगंज क्षेत्र में होगा, जहां प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
लोकार्पण और शिलान्यास की मुख्य परियोजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी 1629.13 करोड़ रुपये की लागत से 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिसमें प्रमुख रूप से जल जीवन मिशन के तहत 345.12 करोड़ रुपये की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मोदी 2255.05 करोड़ रुपये की लागत से 25 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर अंडरपास टनल, भिखारीपुर तिराहा और मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण जैसी महत्वपूर्ण आधारभूत परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही, वह उत्तर प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को बनास डेयरी (अमूल) से जुड़ा हुआ 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का 50वां काशी दौरा
भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार, यह प्रधानमंत्री मोदी का काशी का 50वां दौरा है, जो उनके अपने संसदीय क्षेत्र और काशीवासियों के प्रति विशेष लगाव को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक गाजे-बाजे के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। पूरे जिले और महानगर को पार्टी के झंडों और विद्युत झालरों से सजाया गया है, और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई गई हैं।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल की उपस्थिति
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री भी होंगे। बनास डेयरी के चेयरमैन और गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी भी मंच पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से काशीवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ मिलने की संभावना है, जो क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे।