कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बॉलीवुड की दमदार अदाकारा तब्बू को तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी बड़ी बहन फरहा नाज का करियर और निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। 1985 में यश चोपड़ा की फिल्म फसले से डेब्यू करने वाली फरहा नाज ने 80 के दशक में इम्तिहान, नाकाबंदी, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, लव 86, मेरी जंग जैसी कई हिट फिल्में दी थीं। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। हालांकि, करियर के पीक पर पहुंचने के बाद निजी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और कुछ गलत फैसलों की वजह से फरहा नाज इंडस्ट्री से दूर होती चली गईं। उनकी शादी अभिनेता विनोद मेहरा के भतीजे विंद्येश हिरासत से हुई थी लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। बाद में उन्होंने अभिनेता सुमित सहगल से शादी की, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ। अब फरहा नाज एक्टिंग की दुनिया से पूरी तरह दूरी बना चुकी हैं और गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। वे किसी पब्लिक इवेंट में भी बहुत कम नजर आती हैं। उनका लुक भी अब काफी बदल चुका है, जिसे देखकर पुराने प्रशंसकों को यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है कि यही वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने कभी बॉलीवुड में राज किया था।