Search News

फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

फरीदाबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रजत कुमार(29) व राहुल चौहान(30) का नाम शामिल है, दोनों आरोपी संगम विहार दिल्ली के रहने वाले है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी साकेत दिल्ली में एक फर्जी कॉल सैंटर चलाते थे। जहां पर कॉल करने के लिए वेतन पर कर्मचारी रखे हुए थे जो एक्सिस बैंक के कर्मचारी बनकर लोगों के पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने व प्वांइट्स रिडीम करने के नाम पर कॉल करते थे। कॉल उपरांत जब पीडित द्वारा डिटेल भरी जाती थी तो उसकी एक्सेस आरोपी के पास पहुंच जाता था और दोनों आरोपी पीडित के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपिगण 12वीं पास है। जिनके पास काम करने वाले दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि मामले के संबंध में गांव शाहपुरा, बल्लभगढ वासी एक व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में अभियोग दर्ज किया गया। जिसमें आरोपित किया गया है कि 20 जून को एक्सिस बैंक के कथित कर्मचारी ने कॉल कर बताया कि एक वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरकर लिमिट बढ जायेगी। जब उसने क्रेडिट कार्ड की डिटेल वेबसाइट पर भरी तो उसके कार्ड से कुल 29 हजार 425 रुपए कट गये। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Breaking News:

Recent News: