Search News

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की रिपोर्ट तक इंतजार का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने विवादित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाई है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट आने तक फिल्म नहीं होगी रिलीज, अगली सुनवाई 21 जुलाई को।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राजस्थान के टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स शुरू से ही विवादों में घिरी रही है। अब सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगा दी है और कहा है कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा गठित समीक्षा पैनल अपनी रिपोर्ट नहीं दे देता, तब तक फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले में एक रिव्यू पैनल गठित किया है जिसकी बैठक आज दोपहर 2:30 बजे होनी है। सर्वोच्च न्यायालय ने समिति को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी। फिल्म के खिलाफ कन्हैया लाल मर्डर केस के आरोपी मोहम्मद जावेद ने आपत्ति दर्ज करवाई है। सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यू कमेटी को इस आपत्ति पर भी गौर करने को कहा है। अदालत ने फिल्म निर्माताओं और कन्हैया लाल के बेटे को पुलिस से सुरक्षा लेने की अनुमति भी दी है, अगर उन्हें खतरा महसूस हो।

क्या है पूरा मामला?
फिल्म उदयपुर फाइल्स’ 12 जून 2022 को हुए उस दिल दहला देने वाले हत्याकांड पर आधारित है जिसमें राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस ने धारदार हथियार से हत्या की और उसका वीडियो भी वायरल किया था। हत्या की वजह बताते हुए आरोपियों ने कहा था कि कन्हैया ने बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान का समर्थन किया था।

Breaking News:

Recent News: