कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
शाहिद कपूर की सौतेली बहन सनाह कपूर का नहीं चला एक्टिंग करियर बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स को लेकर यह उम्मीद की जाती है कि वे अपने माता-पिता और परिवार की तरह सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे। लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता। ऐसी ही एक मिसाल हैं सनाह कपूर, जो सुपरस्टार शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं। सनाह कपूर दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। पंकज कपूर ने नीलिमा अज़ीम से तलाक के बाद सुप्रिया पाठक से शादी की थी, जिससे उन्हें सनाह कपूर हुईं। ऐसे में शाहिद कपूर और सनाह सौतेले भाई-बहन हैं।बॉलीवुड बैकग्राउंड होने के चलते सनाह पर भी एक्टिंग में करियर बनाने का दबाव था। उन्होंने अपने बड़े भाई शाहिद कपूर के साथ साल 2015 में आई फिल्म ‘शानदार’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट की बहन का किरदार निभाया था। हालांकि 'शानदार' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और सनाह को भी वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इसके बाद वह ‘खजूर पे अटके’ (2018) और ‘सरोज का रिश्ता’ (2022) जैसी कुछ फिल्मों में नजर आईं, लेकिन ये फिल्में भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाईं। इन तीन फिल्मों के बाद सनाह ने एक्टिंग से दूरी बना ली और आज वह बॉलीवुड की लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं। उनके करियर की यह कहानी इस बात का उदाहरण है कि फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद सफलता की गारंटी नहीं होती।