Search News

बलूचिस्तान में यात्री बस पर हमला, पहचान पत्र देखकर 9 लोगों की गोली मारकर हत्या

बलूचिस्तान में बस से उतारकर 9 यात्रियों की निर्मम हत्या, पहचान पत्र देखकर मारी गोली। हमले की किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी, इलाके में पहले भी हो चुके हैं आतंकी हमले।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। झोब इलाके में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने क्वेटा से लाहौर जा रही एक यात्री बस को रोका और यात्रियों के पहचान पत्र देखने के बाद पंजाब प्रांत से आए 9 लोगों को बस से उतारकर गोली मार दी। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त झोब नवीद आलम ने बताया कि हमलावरों ने बड़ी साजिश के तहत पहले यात्रियों की पहचान की, फिर चुनकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले भी बलूचिस्तान में कई बार आतंकवादी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को निशाना बनाया गया है।

Breaking News:

Recent News: