डिजिटल डेस्क : भारी बारिश ने पहाड़ी राज्यों को तबाह कर दिया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बादल फटने और बारिश से हुए हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई और 50 लापता हो गए। उत्तराखंड में इक्षिकेश-चिला रोड पर बीन नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे 60 गांवों का संपर्क टूट गया है। इधर राजस्थान में सक्रिय मानसून के चलते बुधवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा।
जम्मू और कश्मीर: अमरनाथ गुफा के पास बादल छाए
बुधवार दोपहर 3.45 बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी बारिश हुई। इसने पहाड़ियों से मिट्टी और पानी भर दिया और तलहटी में आ गया। अमरनाथ गुफा सुरक्षित है, लेकिन लंगर सेवा, सुरक्षा बलों के कई टेंट और छोटे पुल बह गए हैं. राहत की बात यह रही कि गुफा के आसपास कोई भक्त नहीं था। क्योंकि यात्रा पहले ही कोरोना के कारण टाली जा चुकी है, नहीं तो इस समय हजारों प्रशंसक होते।
उधर, जम्मू के किस्तद्वार जिले के होंजर गांव में बुधवार को बादल फटने से बाढ़ आ गई. छह से आठ घर बह गए। मलबे से आठ शव निकाले गए। उधर, कारगिल में दो स्थानों पर बादल फटने से छोटी बिजली परियोजनाओं और एक दर्जन घरों को नुकसान पहुंचा है.एसडीआरएफ ने उधमपुर में नदी में फंसे किशोर को बचाया
हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश और बाढ़ ने 10 लोगों की जान ले ली है
हिमाचल आपदा प्रबंधन निदेशक एसके मोख्ता ने कहा कि लाहुल-स्पीति में तेजिंग नाले में आई बाढ़ में 10 लोग बह गए। इनमें से 7 शव बरामद कर लिए गए हैं और तीन अभी भी लापता हैं। चंबा में एक की मौत कुल्लू जलविद्युत परियोजना में शामिल एक अधिकारी और दिल्ली से आए एक पर्यटक समेत चार लोग लापता हैं। कुल्लू में मणिकरण के पास ब्रह्मगंगा में जलस्तर बढ़ने से मां-बेटे की डूबने से मौत हो गई है.
मौत का दृश्य : बहू-पोता उनकी आंखों के सामने बह गए
मणिकरण निवासी रौशन लाल ने बताया, ‘सुबह करीब छह बजे। अचानक तेज आवाज सुनाई दी। यह तो पहले से ही ज्ञात था कि नदी में बाढ़ आ गई है। मैंने घर से भागकर सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश की। मेरी बहू पूनम अपने 4 साल के बेटे को पीछे छोड़कर भागने की कोशिश कर रही थी, तभी ऊपर से भारी मलबा और लकड़ी आ गई। पलक झपकते ही बहू और पोता मलबे में दब गए। यह मेरा दुर्भाग्य है कि मैं उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सका और प्रकृति की इस तबाही ने मुझे मौका ही नहीं दिया।
उत्तराखंड : 8 0 गांवों का संपर्क टूट गया है
गंगोत्री धाम के पास नदी में पहाड़ी गिरने और भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, अनिकेश-चिला मार्ग पर भी शिम नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे 80 गांवों<