Search News

बिहार में मंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर हमला, जान बचाने के लिए 1 किलोमीटर तक भागे; बाडीगार्ड समेत कई घायल

बिहार
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित मलावां गांव में सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने नेताओं पर पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे मंत्री और विधायक को करीब एक किलोमीटर तक भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस हमले में मंत्री के बाडीगार्ड सहित कई लोग घायल हो गए, कुछ के सिर फटने की भी खबर है। हमले के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, जिससे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ा। बताया जा रहा है कि हादसे के दिन ग्रामीणों ने विधायक के कहने पर सड़क जाम हटाया था, लेकिन उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला। इसी बात को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष था। जब मंत्री और विधायक पीड़ित परिवारों से मिलकर लौटने लगे, तो ग्रामीणों ने उन्हें और पत्रकारों को घेर लिया और हमला कर दिया। फिलहाल स्थिति को काबू में करने की कोशिश की जा रही है और पुलिस लगातार ग्रामीणों को समझाने में जुटी है।

Breaking News:

Recent News: