Search News

बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू की दूसरी सूची जारी, 44 उम्मीदवारों के नाम

पटना
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 16, 2025

 

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ( जदयू) ने गुरुवार को अपने उम्मीदवाराें की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में कुल 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसके साथ ही जदयू ने अपने कोटे की सभी 101 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जदयू उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कई पुराने और नए चेहरे शामिल हैं। पुराने नेताओं में पार्टी के अनुभवी और लोकप्रिय चेहरे हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में मजबूत प्रदर्शन किया। वहीं नए उम्मीदवारों में कुछ युवा चेहरे शामिल हैं। दूसरी सूची के मुताबिक कैबिनेट मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को सुपौल से टिकट दिया गया है। बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को शिवहर से नवीनगर सीट पर शिफ्ट किया गया है। जदयू ने गोपालपुर विधानसभा सीट पर गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने बुलो मंडल को टिकट दिया गया है। एकदिन पहले ही गोपाल मंडल ने पार्टी टिकट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दिया था। इसके अतिरिक्त पार्टी ने 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम नहीं था। जदयू की दूसरी सूची में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है।

Breaking News:

Recent News: