कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन के जवानो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 47वीं बटालियन के सोमवार को इसकी जानकारी देते कमांडेंट संजय पांडेय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से मादक पदार्थ की बड़ी खेप भारत में प्रवेश करने वाली है। सूचना के आलोक में सीमा पर तैनात जवानों को अलर्ट किया गया और हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच तेज कर दी गई। इसी दौरान पिलर संख्या 410/1 के समीप वाहिनी के जवानो को नेपाल की ओर से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति भारतीय सीमा में प्रवेश करते दिखाई दिए। जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों तस्कर भागने लगे। एसएसबी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 62 किलो 666 ग्राम नेपाली चरस बरामद किया गया। जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये आंकी गई है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले सोनू कुमार और रमेश कुमार के रूप में हुई है। एसएसबी अधिकारियों के अनुसार दोनों तस्कर नेपाल से चरस लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे और इसे आगे सप्लाई करने की योजना थी। पकड़े गए आरोपियों को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। कमांडेंट संजय पांडेय ने बताया कि सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एसएसबी लगातार निगरानी और जांच अभियान चला रही है। जवानों की सतर्कता से इस बड़ी खेप को सीमा पार होने से पहले ही जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह को बड़ा झटका लगा है।
