Search News

भारी बारिश से गाजियाबाद में जनजीवन में मचा हाहाकार , शहर भर में जलभराव और जाम

गाजियाबाद में भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जीटी रोड, NH-9 और लिंक रोड सहित दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपासों में पानी भरने से जगह-जगह जाम लग गया है। कॉलोनियों में भी जलभराव से लोग परेशान हैं।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।

बुधवार सुबह से गाजियाबाद में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शहर की प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे कई जगहों पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया है। जीटी रोड, मेरठ मोड़, लिंक रोड और एनएच-9 सहित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपासों में पानी भर गया है, जिसके कारण वाहन बीच रास्ते में बंद हो रहे हैं। चौधरी मोड़, सिहानी, मोरटा और डीएमई जैसे इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लिंक रोड और आंबेडकर रोड पर भी यही स्थिति बनी हुई है। लोगों को ऑफिस और जरूरी कामों के लिए निकलने में घंटों तक फंसे रहना पड़ रहा है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के गौशाला और डसना अंडरपास में जलभराव के चलते स्थिति और गंभीर हो गई है। दूधेश्वरनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को अंडरपास की बजाय रेलवे लाइन पार करनी पड़ रही है, जिससे हादसे का खतरा भी बढ़ गया है। शहर की कॉलोनियों जैसे नंदग्राम, गोविंदपुरम, शास्त्री नगर, नेहरू नगर, पटेल नगर, संजय नगर, विजय नगर और सिद्धार्थ विहार में भी भारी जलभराव की स्थिति है। नगर निगम का दावा है कि जहां निकासी नहीं हो पा रही है, वहां पंप सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है, लेकिन कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि निगम के अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे।कांवड़ ड्यूटी में अधिकतर पुलिसकर्मी लगे होने के कारण ट्रैफिक पुलिस की संख्या कम है, जिससे जाम खुलवाने में मुश्किलें आ रही हैं।

 

Breaking News:

Recent News: