Search News

मध्‍य प्रदेश में फिर लौटा मानसून, आज पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में गिरेगा पानी

मध्य प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून लौट आया है। बीते कुछ दिनों से हल्की-फुल्की बारिश के बाद दोबारा बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए गरज-चमक के साथ पानी गिरने की चेतावनी दी है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में आज सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है। ट्रफ की एक्टिविटी होने से यहां तेज बारिश हो सकती है। जबकि राजधानी भोपाल सहित इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। यहां तेज धूप खिली रहेगी। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 3 दिन तक कई जिलों में भारी बारिश होगी। 13-14 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। यानी, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश में भारी बारिश का दौर बना रहेगा। उन्‍होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश होगी। 12 अगस्त को भी पूर्वी हिस्से में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 10 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। प्रदेश में 16 जून को मानसून ने दस्‍तक दी थी। तब से अब तक औसत 29.3 इंच बारिश हो चुकी है।

Breaking News:

Recent News: